Posts

Showing posts from January, 2021

Chambal safari indian skimmer history

Image
Munna chambal safari dholpur मोर से भी दुर्लभ इंडियन स्किमर तो आइए जानते हैं इसके बारे में  :- munna chambal safari ( 8619073416 )   मुख्य रूप से राजस्थान और मध्यप्रदेश की सीमा पर धोलपुर जिले में चम्बल नदी के किनारे देखे जाते हैं पनचीरा अपने खूबसूरत अंदाज़ में कलाबाजी खाते हुए और अपनी चोंच से  पानी को चीरते हुए मछली का शिकार कर यह सिद्ध कर देता है की वह एक अचूक और माहिर शिकारी है और हर समय अद्वितीयरूप से विजयी ही रहेगा, पर मानवीय हस्तक्षेप के चलते यह अपने  एकमात्र प्रजनन स्थल चम्बल या फिर यों कहे अपने अंतिम गढ़ चंबल नदी पर भी अस्तित्व की लड़ाई में पराजीत होता प्रतीत हो रहा है… इंडियन स्कीमर (Indian skimmer) जिसे हिंदी में पनचीरा व राजस्थानी स्थानीय भाषा में पंछीडा भी कहते है। अपनी काली टोपी और गहरे नारंगी रंग की चोंच, जिसका निचला भाग ऊपरी भाग की अपेक्षा लम्बा होने, के कारण इसे आसानी से पहचाना जा सकता है। इसका नाम, इसके भोजन को पकड़ने के तरीके से एक पल में ही स्पष्ट हो जाता है, क्योंकि यह अपनी चोंच से पानी की ऊपरी सतह को चीरते हुए, जैसे दूध से मलाई निकालते हो, मछली को पकड़ता है।